भूसा से लदी मैटाडोर में NH2 पर लगी आग


 


इटावा/जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला नवल हाईवे पर एक भूसा भरे डीसीएम में आग लग गई जिससे उसमे भरा हजारो रूपये का भूसा जलकर रांख हो गया इस घटना में ड्राईवर कंडेक्टर किसी तरह जान बचाकर बच सके फायर विग्रेड की गाडी ने पहुॅचकर आग पर काबू पाया।


विवरण के अनुसार शनिवार की शाम सांय 4 बजे इटावा से शिकोहाबाद की ओर जा रही एक डीसीएम जिसमें भूसा भरा हुआ था उसमें आग लग गई आग ने तुरंत ही तेजी पकड ली और बेकाबू हो गई डीसीएम गाडी चला रहे डाईवर व कडेक्टर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई कुछ ही समय पश्चात पीआरबी 1622 नम्वर की गाडी ने बहां पहुॅचकर फायर बिग्रेड को सूचना दी तथा हाईवे की आगरा की ओर जाने वाली लाइन को बंद कराया तथा बाहनो को दूसरी लाइन से निकाला इस घटना के बाद सडको पर लम्बी लम्बी लाइने लग गई इसके बाद थाना पुलिस के उपनिरीक्षक अजय कुमार , सुरेश कुमार मए फोर्स के घटनास्थल पर पहुॅच गये उन्होने बाहनो को किसी तरह धीरे-धीरे निकाला लगभग एक घंटे बाद फायर विग्रेड की गाडी घटनास्थल पर पहुॅची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका डीसीएम के टायरो में लगी आग से धमाके हो रहे थे जिससे आसपास के लोग डीसीएम से काफी दूर खडे रहे किसी ने भी पास जाने की कोशिश नही की पास में ही नगला नवल के सामने भागवत कार्यक्रम चल रहा था जिससे काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक