भेड़ चोर गिरोह को किया गिरफ्तार,चोरी की 17 भेड बरामद


 


सहारनपुर:- थाना फतेहपुर एवं थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के तीन ग्रामीणों से चोरी की गई 17 भेड बरामद।पिछले माह की 17 तारीख को पंकज पुत्र विनोद गडरिया विनोद गडरिया निवासी नई बस्ती थाना नागल से अज्ञात बदमाशों ने रात के समय 80 भेड़े चोरी कर ली थी संबंधित मामले में पीड़ित ने दी थी।


तहरीर इसके बाद एक बार फिर दिनांक 2- 06- 2019 को थाना फतेहपुर निवासी ब्रह्मपाल पुत्र रघुवीर से भी चोरों ने 60 बड़े चोरी कर ली थी।इसके साथ ही थाना रामपुर मनिहारान से भी भेड़े चोरी हुई थी।


दिनांक 19-06- 2019 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर मुकेश चंद्र मिश्रा के कुशल नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस एवं स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर डकैती कर लायी गई भेड़ो को बेचने आए दो अभियुक्त मुनव्वर पुत्र मकसूद निवासी ग्राम काशीपुर थाना नागल व इंतजार पुत्र असगर निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोह सहारनपुर को 17 चोरी की भेड़ो के साथ गिरफ्तार कर लिया।


जिनके पास से एक गाड़ी टाटा 407 नंबर यूपी 42 तमंचा 315 बोर के प्राप्त हुए हैं ।जबकि अभियुक्त के पांच अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे।


पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए श्री आदित्य मुकेश मिश्रा ने बताया कि यह दो अभियुक्त भेड़ों को बेचने आए थे ।जहां से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इन अभियुक्तों ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर पिछले माह व इसी माह थाना नागल थाना फतेहपुर थाना रामपुर मनिहारान से रात्रि के समय कई भेड़े चोरी की थी।


जिनमें से 17 बड़े बरामद कर ली गई है। इनके बाकी साथी फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर बाकी भेड़ों को भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है ।अभी तक भेड़ बेचे जाने की कोई कोई धनराशि इन लोगों से प्राप्त नहीं हुई है।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण