भट्टा मालिक ने नहीं दिए 8 महीने से मजदूरों को मजदूरी


 


इटावा:- बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम  संतोषपुर घाट पर स्थित जय हनुमान भट्ट उर्फ PNC ईट उद्योग पर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दीपावली के समय महिलाओं सहित करीब 40 मजदूर इस भट्टे पर ईट पाथने आये थे जिन्हें गंगा दशहरा पर अपने घर जाना था पर भट्टा मालिक ने उनकी मजदूरी के रुपये किसी किसे के दस हजार तो किसे के बीस हजार सभी के जोड़े तो करीब 3 लाख रुपये मजदूरों के भट्टा मालिक पर निकले रहे थे। मजदूरों ने जब भट्टा मालिक व मुनीम से अपनी आठ महीने की मजदूरी मांगी तो उन्होंने गाली गलौज करने लगे और हम लोगो की मजदूरी देने से इनकार कर दिया।सभी मजदूरों मंगलवार की रात करीब 3 बजे बसरेहर थाने पहुच कर अपनी आपबीती बताई। जिसपर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक