टूंडला:- हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल से कानपुर रेलखंड पर ट्रैक्टर टकरा गया। इसके चलते ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर चालक कूदकर भाग खड़ा हुआ। इस घटना के चलते ट्रेन लगभग पन्द्रह मिनट अप रेलट्रैक पर ही खड़ी रही। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।
सोमवार को कालका जा रही 12311 कालका मेल अपने निर्धारित समय से चल रही थी। ट्रेन जब सायं 4़27 बजे कानपुर रेलखंड के भदान और कौरारा रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे फाटक संख्या 44-सी से होकर गुजर रही थी। उसी दौरान खेतों के रास्ते अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्रेन में जा घुसा। ट्रेन से टकराने के कारण ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर चालक टक्कर होते देख पहले ही कूदकर भाग खड़ा हुआ। जोरदार धमाके की आवाज से रेलयात्रियों के भी होश उड़ गए।
चालक ने तत्काल ही ट्रेन को रोकते हुए घटना की जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने मौके पर रेलवे पुलिस बल भेजा। लगभग पन्द्रह मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा लिखने की कार्रवाई शुरू कर दी है।