बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया कार्यशाला का आयोजन


 


इटावा/जसवंतनगरः- प्रेम पैलेस जसवंतनगर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह के संयोजन व निर्देशन में नि शुल्क यूनिफार्म वितरण, छात्रनामांकन, आधार नामांकन, विद्यालय साफ सफाई एवम अन्य दिशा निर्देशो हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला का शुभारंभ श्री अजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,इटावा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश चौधरी ,जिला समन्वयक निर्माण सिद्दार्थ ने महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की।


कार्यशाला में विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के लगभग 200 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे।इस अवसर पर बेशिक शिक्षा अधिकारी ने 20 से कम नामांकन बाले विद्यालयो के प्रधानाध्यपकोध्इंचार्ज से व्यक्तिगत वार्ता की एवम जुलाई माह मे नामांकन बृद्धि न करने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा।उन्होंने कहा कि ड्रेस वितरण शासन के निर्देशों के अनुरूप ही करे सभी विद्यालयों मे मानक के अनुरूप पुस्तके एवम स्पोर्ट किट उपलव्ध रहनी चाहिए  कार्यशाला में सह समन्वयक अजय दीक्षित, ममता वर्मा,राजेन्द्र यादव,विनय तिवारी का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरीजी के साथ शशिभूषण जी ने किया।                                   


मुख्य सहयोगियो में मनोज धाकरे,धर्मवीर यादव, नरेंद्र यादव,अमरपाल सिंह,हरी कुमार,प्रेम सिंह, जितेंद्र सिंह,राघवेन्द्र सिंह,अमरेश बाबू ,विमल कुमार संकुल प्रभारी के नाम प्रमुख है।सहयोगी अध्यापको में संजीव चतुर्वेदी,एवम श्रीप्रकाश भारद्वाज के नाम प्रमुख है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक