बरेली/मीरगंज:- शासन के निर्देशानुसार बेसिक के विद्यालय खुल गए। अध्यापकों ने बेमन से स्कूल खोलें और साफ सफाई की। ब्लॉक संसाधन केंद्र मीरगंज पर आज जब स्टॉफ़ पहुंचा तो बारात का सामान फैला पड़ा था बमुश्किल गांव वालों की मदद से सामान हटवाया गया और बीआरसी का ताला खोलकर किताबों के वितरण की व्यवस्था की गई।कैंपस में ही जूनियर एवं प्राथमिक स्तर के विद्यालय में साफ सफाई अभियान चला, जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक के वरिष्ठ सह समन्वयक लाल बहादुर गंगवार के कुशल नेतृत्व में डॉ रोहतास गंगवार तथा संकुल प्रभारी जाबिर हुसैन ने प्रतिभाग किया। उधर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पुस्तक कैलेंडर शाला सिद्धि फार्म मोजे बेब्स सर्टिफिकेट हेल्थ रजिस्टर आदि का वितरण वरिष्ठ एबीआरसी गंगवार तथा एबीआरसी राजेश रस्तोगी एवं राजेश मिश्रा के माध्यम से कराया गया विकास क्षेत्र में समस्त अध्यापकों द्वारा समय से विद्यालय को ले गए एवं साफ सफाई की व्यवस्था के साथ पौधों की देखभाल की गई। खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज शेर सिंह ने कहा है कि किसी भी प्रकार से स्कूल खोलने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा