बलरई रेल्वे स्टेशन पर दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों और रेल्वे कर्मचारियों को करना पड़ रहा दिक्कतों से सामना


 


इटावा:- विवरण के अनुसार बलरई रेल्वे स्टेशन पर कार्यदाई संस्था डीएफसीसी कार्य कर रही है जिस कारण रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों और रेल्वे क्वाटरो में रह कर्मचारियों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रेल्वे स्टेशन पर व क्वाटरों की तरफ जाने के लिए रास्ता लगभग पूर्णतया वन्द हो गया है स्टेशन पर जाने के लिए लोगों को रेल्वे लाइन का सहारा लेना पड़ रहा है उसी के किनारे से चलते हुए प्लेटफार्म पर पहुँचते हैं उसी दौरान यदि कोई यात्री या रेल्वे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आकर कोई घटना हो गई तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ।पहले जो थोड़ा बहुत सकरा रास्ता था भी वह कल हुई वारिस से कीचड़ में तब्दील हो गया है बलरई स्टेशन पर लगभग6पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव है जिससे लगभगएक हजार लोग MST धारक सहित यात्रा करते हैं स्टेशन परिसर में रहने वाले रेल्वे कर्मचारियों की संख्या लगभग एक सैकड़ा के आस पास है इस कार्यदाई संस्था के द्वारा कार्य करने के दौरान क्वाटरों में निकली हुई नालियों को वन्द कर दिया है जिससे जलभराव की भी स्थित से कर्मचारियों को जूझना पड़ रहा है और मच्छरों का भी जमावड़ा लगा है मच्छरों के काटने से कर्मचारियों को किसी भी वीमारी से दो चार होना पड़ सकता है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक