बहन की डोली सजानें से पहले भाई की मौत|


 



शाहजहाँपुर:- हर एक भाई की असीम इच्छा होती है|कि वह अपनी बहन की शादी में बड़े ही धूम धाम से करेगा नाचेगा गाएगा और अपनी आँखों से बहते हुए आँसुओं से उसको डोली में बैठा कर विदा करेगा लेकिन भाई को क्या पता था कि हम जिस बहन के लिए इस कड़ी धूप में दौड़ धूप कर शादी की तैयारियाँ कर रहे हैं|वह खुशी हमारे लिए मौत साबित होगी एक दिल झकझोर देनें वाला मामला शाहजहाँपुर की तहसील कलान से आया है|जहाँ एक भाई अपनी लाड़ली बहन की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए ससुराल जा रहा था कि अचानक थाना कलान क्षेत्र के मिर्जापुर फरूखाबाद हाईवे पर गाँव हरेली नेकपुर निवासी 32 वर्षीय उदयवीर की बाइक में पीछे से हाई स्पीड में आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उदयपुर ट्रक की चपेट में आ गया जहाँ बाइक चला उसका मौसेरा भाई दूर जा गिरा जहाँ उसकी किस्मत अच्छी थी वह वाल वाल साफ बच गया वहीं उदयवीर की किस्मत ने साथ नहीं दिया तो ईश्वर ने उसको उसकी पत्नी की किस्मत से छीन लिया और उदयवीर को ट्रक कुचलता हुआ चला गया जहाँ उदयवीर की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बाइक चला रहा उदयवीर का मौसेरा भाई राजवीर निवासी ग्राम मनोरथपुर चौक जलालाबाद के मामूली चोटें आईं हैं|और वह साफ बच गया है|



अपनें पति के व्योग में कुछ इस तरह रो रही थी पत्नी चंद्रमुखी वोल रही थी कि हमारे पति को यमराज ने धौखे से छीना मेरे पति को आज के दिन हमसे कोई जुदा नहीं कर सकता था इसलिए यमराज ने एक दिन पहले मेरे पति को छीन लिया पत्नी चंद्रमुखी रो रही थी लेकिन आँखों से आँसू नहीं निकल रहे थे परिवार के सभी लोगों ने आज वट अमावस्या की पूजा के लिए सभी तैयारियाँ कर रखीं थी लेकिन उसकी सारी ख्वाहिशें और दिल के अरमान इस तरह आँसुओं में वह गए कि चंद्रमुखी ने कभी सोचा भी नहीं था कि आज उसे वट अमावस्या की पूजा नसीब नहीं होगी चंद्रमुखी के सभी परिवार के लोग वट अमावस्या की पूजा की तैयारियाँ कर रहे थे तो वहीं उदयवीर की पत्नी भी अपनें पति का इंतजार कर रही थी कि मेरा पति भी मेरे लिए सौलहसिंगार लेकर आ रहा होगा अब उसे क्या पता था कि सौलहसिंगार की बजाय लाश नसीब होगी चंद्रमुखी रो रो कर कह रही थी कि मुझे पता होता तो हम उन्हें आज नहीं जानें देते और सती सावित्री की तरह यमराज से आज हम भी लड़ जाते और अपनें पति की मौत यमराज से छीन लेते लेकिन मैं क्या करूँ कि वट पूजा से पहले ही मेरे पति को यमराज ने छीन लिया और मेरी हँसती खेलती जिंदगी को पल भर में मिट्टी में मिला दिया|


 


उदयवीर की मौत से परिवार में इस कदर मातम छा गया कि किसी के मुख से एक शब्द ही नहीं निकल रहा था बड़े ही हिम्मत से मृतक के भाई महावीर ने बताया कि उसकी बहन शर्मिला की 10 जून को बारात आनी है|जहाँ उदयवीर बहन की शादी के कार्ड लेकर अपनी ससुराल अंबरपुर फर्रुखाबाद जा रहा था कि रास्ते में मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव सिंगापुर के समीप फर्रुखाबाद रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उदयवीर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उदय वीर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौसेरा भाई सड़क के किनारे दूर जा गिरा से जिससे वह साफ बच गया वहीं सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|उदयवीर अपनें पीछे पत्नी चंद्रमुखी सहित तीन मासूम बच्चों को रोता बिलख्ता छोड़ गया है|