बारात से लौट रही बग्घी में उतरा करंट दो घोड़ों की मौत


 


शाहजहांपुर:- शाहजहांपुर के थाना पुवायां से एक घर बसाकर जा रही बारात की बग्घी में ऊपर से गुजरी बिजली की लाइन का तार छू जाने से उतरे करंट की चपेट में आकर बग्घी के दो घोड़ो की मौत हो गई। वहीं बग्घी चालक व एक अन्य सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई जनपद हरदोई के पाली निवासी रमेश कटियार की पुत्री का विवाह फरुखाबाद जनपद के राजकुमार के पुत्र से पुवायां स्थित मामा रामनिवास के घर से होनी थी बारात में दूल्हे के लिए शाहजहांपुर के मोहल्ला तारीन टिकली निवासी राकेश कुमार से बग्घी किराए पर की सोमवार की रात बग्घी ने बारात निपटाई जिसके बाद सुबह वह वापस जा रहा था चालक शुभम बग्घी चला रहा था जबकि दिलशाद उस पर सवार था बग्घी वापस जाते समय जैसे ही कुरगंजा मोहल्ले से गुजरी तो वहां ऊपर से निकली 440 वोल्ट विद्युत लाइन का तार उसमें छू गया जिससे बग्घी में करंट उतर आया करंट का झटका लगने से चालक शुभम व दिलशाद ने कूदकर अपनी जान बचाई जबकि बग्घी ले जा रहे बेजुबान घोड़ों की मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई बेजुबान घोड़ो की मौत के बाद मोहल्ले वासियों ने पुलिस को तहरीर देकर विद्युत विभाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।


इस मामले में एक्सईएन रामलाल ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं हुई है।


यदि ऐसी घटना घटी है तो उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।


बारात के दौरान हो सकता था बड़ा हादसा।


रिपोर्टर:- उदित शर्मा