इटावा/बलरई:- बलरई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कछपुरा यमुना नदी घाट से अवैध बालू का खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को ट्रॉली को यमुना नदी वालू सहित पुलिस ने पकडकर चालान किया है।
विवरण के अनुसार कार्यवाहक थानाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हें मुखविर के द्वारा सूचना मिली कि कछपुरा घाट यमुना नदी पर से अवैध बालू का खनन किया जा रहा है सूचना पर पुलिस बहां पहुॅची तो बहां अवैध खनन चल रहा था पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक ने भागने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने घेराबंदी कर यूपी75 वी6584 ट्रेक्टर को ट्रोली सहित पकड लिया और उसका धारा 207 एम वी एक्ट के तहत चालान किया है। इस धरपकड में चालक छोटेलाल पुत्र राजबिहारी निवासी ग्राम कछपुरा थाना बलरई।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक