अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार हुये चार अभियुक्त


 


इटावा/जसवंतनगरः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सम्भावित बदमाशो पर दविशे देकर 4 लोगो को गिरफतार किया है उनके पास से 315 बोर के चार तमंचे तथा कारूतस भी बरामद किये है।


विवरण के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने ग्राम नगला नरिया से रिंकू उर्फ विग्रेडियर पुत्र कायम सिंह, उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने रहीश पुत्र मुन्ना निवासी गुलाबबाडी थाना जसवंतनगर को, उपनिरीक्षक संजय सिंह ने रोहित यादव पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी यादवनगर को तथा उपनिरीक्षक चिंन्तन कौशिक ने अमिर पुत्र शरीफ निवासी गुलाबबाडी को गिरफतार किया है इन सभी अभियुक्तो के पास से पुलिस को 315 बोर के देशी तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने सभी अभियुक्तो पर 3/25, एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है।


प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है किसी भी तरह अपराधियो को नही बख्सा जायेगा इसके लिए पुलिस बल को भी सतर्क किया गया है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक