लखीमपुर खीरी:- पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 21-06-19 की प्रातः थाना पलिया पुलिस द्वारा रेलवे क्रासिंग कस्बा पलिया से चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित 03 शातिर वाहन चोरों:-
1. कुलविंदर उर्फ काली पुत्र महेंद्र सिंह नि० बाजार घाट थाना हजारा जनपद पीलीभीत।
2. गुरमेज सिंह पुत्र करतार सिंह नि० नि० बाजार घाट थाना हजारा जनपद पीलीभीत।
3. सर्वजीत सिंह पुत्र हरवंश सिंह नि० बाजार घाट थाना हजारा जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण की निशानदेही पर 19 अन्य मोटरसाइकिल कुल 21 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है तथा जो संगठित रूप से विभिन्न जनपदों से वाहनों की चोरी कर उनके नंबर प्लेट बदलकर व पार्ट्स निकालकर अवैध रूप से इनका व्यापार कर धनोपार्जन करते हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा 5000 रु० के पुरस्कार की घोषणा की गई।
रिपोर्टर:- अभिषेक कुमार