अखंड भारत का निर्माण ही हम सबका एक मुख्य उद्देश्य होना चाहिए


 


इटावा:- इसी मुख्य विचार को लेकर भारत विकास परिषद की मित्र शाखा का प्रथम दायित्व ग्रहण समारोह कैलाश धाम वाटिका इटावा के परिसर मे कई नई सदस्यता के साथ सम्पन्न हुआ। 


मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम अग्रहरी रीजनल सैक्रेटरी ,ब्रह्मा वर्त प्रान्त ने कहा कि भारत विकास परिषद सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण का ही नाम है उन्होंने अपने विशेष संबोधन में कहा कि हम सबको राह पर चलना नही बल्कि समाज के लिए अब नई राह का निर्माण भी करना होगा।


डॉ विद्याकान्त तिवारी पदाधिकारी भारत विकास परिषद ने कहा कि, यह परिषद आज के बिखरे समाज को जोड़ने वाला संगठन है जिसमे कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी वर्ग से हो हमारी सामाजिक विचारधारा से जुड़ सकता है।


विडम्बना है कि आज भारत मे अपराध की खबरे राष्ट्रीय अखबारों में प्रथम पृष्ठ की खबर बनती है वही विदेशों में ऐसा बिल्कुल भी नही है वहा सामाजिक उन्नन्यता व सामाजिक सरोकार की खबर प्रथम स्थान पर सुशोभित होती है अतः हमे भी समाज को अच्छा भी दिखाना चाहिए आज आवश्यकता है कि बुजुर्गों को समाज सुधार की जिम्मेवारी अब ले लेनी चाहिए जिससे समाज में बैठा कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले एक बार सोचेगा । हमे अब नई पीढ़ी के साथ अपनी अहम भूमिका में भी आना ही होगा तभी समाज को एक नई दिशा मिल सकेगी।


समारोह की अध्यक्षता श्री सुरेश चंद श्रीवास्तव प्रान्तीय अध्यक्ष ब्रम्हा वर्त प्रान्त ने की । विशिष्ट अतिथि श्री मुन्ना लाल वर्मा, प्रान्तीय महा सचिव ,ब्रह्मा वर्त प्रान्त व श्री राकेश श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मंत्री ,ब्रह्मा वर्त प्रान्त कार्यक्रम में मौजूद रहे। 


मित्र शाखा के अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी सचिव श्री मनीष पोरवाल व कोशाध्यक्ष श्री अनिल तिवारी  को  दायित्व ग्रहण कराया गया ।  अन्य कुल 42 नवीन सदस्यों को श्री महेश चंद्र तिवारी,अध्यक्ष जिला समन्वयक समिति ,इटावा द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई । श्री राधा मोहन गुप्ता , शाखा संरक्षक ने सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया । शपथ ग्रहण समारोह के प्रभारी श्री आशीष दुवे ने कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों व सदस्यों का स्वागत किया। 


श्री अरविन्द तिवारी जी ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार प्रकट किया । सुरुचि भोज के साथ मित्र शाखा का यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक