बहराइच:- विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के आम्बा गाँव में भारत सरकार योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर घर शौचालय बनाए जाने को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है।
गाँव में शौचालयों के नाम पर पात्रों से ही पैसे वसूल कर घटिया तरीके से ठेकेदारों द्वारा शौचालय निर्माण करवाया गया है। शौचालय निर्माण इतना घटिया व बेकार है कि मौसम की पहली हल्की बारिश भी न झेल सका।
आम्बा गाँव निवासी सहजराम पुत्र दाताराम के यहाँपिछले दिनों दो सम्मलित शौचालय का निर्माण गांव के ही ठेकेदार राजू जो कि सफाईकर्मी के पद पर तैनात है उनके द्वारा करवाया गया था। जो सुबह हुई हल्की बारिश में ही पूरी तरह ढह गया। घर के लोग इस हादसे से बाल बाल बच गए।
इस मामले से ग्रामीणों में रोष है वहीं लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की है । लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी