आजम का नया ड्रामा, दे सकते हैं सांसद पद से इस्तीफा


 



रामपुर:- सपा नेता आजम खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो सांसद पद से इस्तीफा दे सकते है. सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने जिला प्रसासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि...जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर जिला प्रशासन उनको परेशान कर रहा है. साथ ही आजम खान ने कहा कि वो सांसद पद से इस्तीफा देकर क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व मंत्री व रामपुर से नवनिर्वाचित सांसद आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मियों पर शनिवार को अजीमनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। आजम खान पर कोसी नदी की जमीन पर अवैध कब्जा करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। एसपी हरि मीणा ने कहा कि, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

सांसद आजम खान रामपुर में स्थित जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं। आरोप है कि आजम खान ने कोसी नदी की काफी जमीन पर कब्जा कर उसे यूनिवर्सिटी परिसर में शामिल कर लिया। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। राजस्व विभाग की एक टीम यूनिवर्सिटी में पैमाइश करने पहुंची तो उन्हें पैमाइश नहीं करने दी गई। टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को दी। 

डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार सदर केजी मिश्रा ने अजीमनगर थाने में तहरीर दी। एसपी हरि मीणा ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में आजम खां समेत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आर कुरैशी और सुरक्षा अधिकारी आले हसन खां को नामजद किया है। कुछ अन्य कर्मचारी भी अज्ञात में हैं। इन सभी पर लोक संपत्ति निवारण अधिनियम और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है।