आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलायी खबर का हुआ असर


 


इटावा:- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे चैनल नंबर 111 से 12 तक के बीच चौबिया थाना क्षेत्र नगला बरी के पास में आई दरार पहली बरसात बुधवार होने के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे रेलिंग के किनारे करीब 10 मीटर तक हुई दरार एफ कौन कंपनी के अधिकारी गजेंद्र सिंह ने खबर चलने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए 12 मजदूर लगाकर ट्रैक्टर द्वारा रेलिंग के किनारे आई हुई दरार को मिट्टी डालकर मरम्मत करवाई मजदूर विपिन कुमार और अमलेश कुमार ने बताया बरसात होने के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के ढलान पर मिट्टी का सिलसिला चालू हो गया अगर कहीं भी एक्सप्रेस पर दरार होती है तो तुरंत कार्य किया जाएगा जब तक बरसात रहेगी तब तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर पानी का निकास और दरार  आई हुई मिट्टी को बंद किया जाएगा जिससे कोई खतरा न बढ़ सके।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक