आईरा के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट


 


इटावा:- आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा की जिला कार्यकारिणी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भसीन के नेतृत्व में एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा से एक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर जनपद में मजबूत कानून व्यवस्था व अनुशासन बनाये रखने के लिये सम्मानित भी किया ।


प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से एसएसपी ने व्यक्तिगत परिचय भी प्राप्त किया एवं नवनिर्वाचित आईरा जिलाध्यक्ष समेत समस्त जिला कार्यकारिणी को बधाई दी साथ ही आईरा संगठन से जनता की समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु परस्पर सहयोग की अपेक्षा भी की ।


आईरा संगठन ने एसएसपी से एक सामान्य चर्चा में निवेदन किया और कहा कि जनपद में सभी पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान बनाये रखने की बेहद आवश्यकता है जिसपर उन्होंने सहमति भी जताई साथ ही पत्रकारों ने कहा की शहर में पूरा जन सामान्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक्शन के लिए आपकी ओर देख रहा है जिसमे अतिक्रमण ,ट्रेफिक जाम, छेड़खानी, महिला सुरक्षा, एंटी रोमियो दल जैसे ज्वलन्त मुद्दे शामिल है ।


इस पर एसएसपी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार सभी निर्देशो का पालन किया जा रहा है और आप सभी के द्वारा जो भी सुझाव आज दिए गए है, उन पर आज से ही में अपने शशक्त पुलिसबल के साथ त्वरित कार्यवाही भी करने जा रहा हूं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्वारा लिए गये एक्शन के सम्बन्ध में आप सभी से फीड बैक भी अपेक्षित है । अंत मे आईरा टीम ने उन्हें जनपद में लोक सभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी का स्वागत कर बधाई भी दी ।


इस मौके पर एस पी ग्रामीण रामबदन सिंह भी मौजूद रहे ।भेंट करनेवाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आईरा राजेन्द्र भसीन,महासचिव सुधीर मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष रघुबीर यादव,संजय चौहान, जिला संयोजक आईरा डा.आशीष त्रिपाठी ,प्रवक्ता अमित तिवारी,जिला संगठन मंत्री आशू, महिला जिला मंत्री चंचल दुबे सदस्य राजेश शंखवार शामिल रहे ।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक