इटावा:- आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा की इटावा जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने आज संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भसीन के कुशल नेतृत्व में एसपी सिटी डॉ रामयश सिंह से एक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर जनपद में व्यवस्थित शांति एवम कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सम्मानित किया।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से एसपी सिटी ने परिचय प्राप्त किया एवं नवनिर्वाचित आईरा जिलाध्यक्ष समेत समस्त जिला कार्यकारिणी को बधाई अपनी शुभकामनाएं दी व साथ ही संगठन से जनता की समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु पुलिस प्रशासन से परस्पर सहयोग की अपेक्षा भी की।
एसपी सिटी इटावा से भेंट करनेवाले प्रतिनिधिमंडल में आईरा इटावा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भसीन के अलावा जिला संयोजक डा.आशीष त्रिपाठी ,महामंत्री श्री अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री अतुल वीएन चतुर्वेदी,श्री रघुबीर यादव,श्री राजेन्द्र कुदेशिया जिला प्रवक्ता श्री सुधीर मिश्र व श्री आशू शामिल रहे।