इटावा:- आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन इटावा की जिला कार्यकारिणी के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज आईरा संगठन के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भसीन के कुशल नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजा गणपति आर से एक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर जनपद में हो रहे सतत विकास कार्य व योजनाओ के सफल क्रियान्वयन के लिये बधाई दी व उनके शिष्ट व मृदुभाषी व्यवहार की तारीफ भी की उन्होंने कहा कि में आपके आईरा संगठन के समाचार समूह की खबरे विशेष रूप से पढ़ता हूं जिससे मुझे पूरे जनपद की सही जानकारी भी समय पर मिलती रहती है । इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से सीडीओ श्री राजा गणपति आर ने व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया एवं नवनिर्वाचित आईरा जिलाध्यक्ष समेत समस्त जिला कार्यकारिणी को बधाई देकर अपनी शुभकामनाएं भी दी व साथ ही आईरा संगठन से जनता की समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु प्रशासन से परस्पर सहयोग की अपेक्षा भी की ।
एक सामान्य चर्चा में संगठन के अध्यक्ष ने सीडीओ साहब को भर्थना स्थित एक ओल्ड एज होम में कुछ वृद्ध सीनियर सिटीजन के बेहद नरकीय जीवन की व्यथा भी सुनाई जिसमे बताया कि सुविधाओ के नाम पर वे सभी वृद्धजन इस अवस्था मे फ्रिज में रखी बासी रोटियां खा रहे है एवं इस भीषण गर्मी में बिना कूलर के पसीने से तर बतर होकर परेशानी में जीवन के अत्यधि कठिन पल भी बिता रहे है जिस पर सीडीओ साहब ने गम्भीरता से ये मामला संज्ञान में लेने की बात कही।
भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आईरा राजेन्द्र भसीन महासचिव सुधीर मिश्र, उपाध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी, रघुबीर यादव कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता के अलावा जिला संयोजक आईरा डा.आशीष त्रिपाठी ,जिला प्रवक्ता अमित तिवारी, संयुक्त मंत्री अनिल गोस्वामी ,जिला संगठन मंत्री आशू, रामकुमार राजपूत व सदस्य आर सी दुबे शामिल रहे ।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक