आ0ई0रा0 के प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमेन नौशाबा फुरकान अहमद से की शिष्टाचार भेंट


 


इटावा:- आईरा संगठन के पदाधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा चेयरमैन से मिले जिसमे शहर की आम जन समस्याओं पर चेयरमैन से विस्तार से चर्चा हुई जिसमें विशेष रूप से धार्मिक स्थलों की सफाई ,पक्का तालाब,सांई मन्दिर के साथ ही महिलाओं के लिए शहर में बनाये गये चल अचल शौंचालयो की साफ सफाई, ईदगाह के पास एक सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाने, रेलवे लाइन पार के नालों की बरसात से पहले सफाई, व शहर में अंदर कूड़े कचरे की समस्या पर उनका विशेष ध्यानाकर्षण दिलाया गया। जिस पर उन्होंने अपनी सहर्ष सहमति देते हुए समस्याओं पर त्वरित समाधान करने की भी बात कही।


आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के जिलाध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों ने उनके इटावा शहर में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए किये जा रहे कार्यो की सराहना की।


आज भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आईरा राजेन्द्र भसीन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष संजय चौहान, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, जिला संयोजक आईरा डा.आशीष त्रिपाठी ,जिला संगठन मंत्री आशू शामिल रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक