अलीगढ़:- जाहिद की जल्लादी शिकार हुई मासूम ढाई वर्ष की बच्ची मौत के बाद अलीगढ़ पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार क्या इंसाफ दिला पाएंगे सरकार
अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ढाई वर्षीय मासूम ट्विंकल की हत्या के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें जाहिद असलम और उसका भाई मेहंदी हसन वहीं जाहिद की पत्नी शाहिस्ता की गिरफ्तारी कर ली गई है शाहिस्ता की चुनरी में ही लपेट कर इस मासूम बच्ची को कूड़े के ढेर में डाला गया था वही जाहिद ने 2014 में अपनी बच्ची के साथ भी रेप किया था जिसमें इसके ऊपर पोस्को लगा था वहीं पीड़ित परिवार से भी अलीगढ़ के एसएसपी और जिलाधिकारी ने मुलाकात की
बाल संरक्षण आयोग ने लिया ब्योरा,एसएसपी से पूरे मामले में की आयोग के प्रमुख ने बातचीत
अलीगढ़ टप्पल कांड में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भी हरकत में आ गया है।इस मामले में आयोग के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने एसएसपी आकाश कुल हरी से बातचीत कर पूरा ब्यौरा तलब किया है।वहीं आयोग ने तय किया है कि राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम अध्यक्ष की अगुवाई में शनिवार को मौके पर जाकर परिवार से बातचीत करेगी।आयोग के प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने एसएसपी से बातचीत कर ब्यौरा तलब किया।जिसमें एसएसपी की ओर से पूरी जानकारी आयोग प्रमुख को दी गई।वहीं आयोग की ओर से यह जानकारी भी दी गई कि इस मामले में राज्य आयोग के डॉक्टर विशेष कुमार के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को टप्पल पहुंचेगी
फॉरेंसिक रिपोर्ट में स्लाइड तय करेगी धाराओं का बढ़ना
अलीगढ़ एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि मामले में जेल भेजे गए दोनों आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की औपचारिकताएं शुरू हो गई है। कल तक रासुका के तहत दोनों पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा घटना के दिन और पोस्टमार्टम केंद्र पर शव देखने भर से बच्ची संग हुई क्रूरता का अंदाजा हो रहा था।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दरिंदगी की पुष्टि नहीं होती,मगर 3 डॉक्टर के पैनल ने बताया कि उसे बेहद बेरहमी से मारा गया है। शव गला हुआ होने के कारण अनुमान है कि पहले उसकी गला दबाकर हत्या की गई फिर पीठ पर नुकीली चोट के निशान गवाही दे रहे हैं, कि गहरा घाव किया गया है। शव गलने के कारण एक बाजू गायब था कुल मिलाकर रिपोर्ट रोंगटे खड़े कर देने वाली थी अभी कुछ बातें विसरा रिपोर्ट में सामने आएंगी इसलिए अब पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट व पोस्टमार्टम से भेजी गई स्लाइड परीक्षण रिपोर्ट मांगने की कवायद शुरू कर दी है इसके लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है यह दोनों रिपोर्ट आते ही पॉक्सो आदि धाराओं को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया जाएगा
रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह राघव