15 दिन से लापता हुए टीचर की हत्या की आशंका में किया थाने का घिराव


 


इटावा/बसरेहर:- चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम माखनपुर 30 मई की सुबह 10 बजे अपने घर से प्राथमिक विद्यालय केशोपुर राहिन पढ़ाने के लिए निकले थे जहाँ से अभी तक घर नही आये उनकी लापता की रिपोर्ट थाने में दी गई थी।लापता होने के पांचवे दिन उनकी फोरव्हीवर कार 4 मई को कानपुर में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी मिली। जिस पर टीचर सुनील कुमार पुत्र महाराज सिंह नायक के परिजनों ने सुनील कुमार की हत्या की आशंका जताई व थाने में अपहरण कर हत्या की रिपोर्ट नामजद कराई । पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ चौबिया थाने का घेराव कर लिया और उनकी एक ही मांग थी कि 24 घंटे के अंदर सुनील का पता लगाया जाए।पुलिस के द्वारा उठाए हुए लोगों पर पुलिस सख्ती से पूछताछ नहीं कर रही है जिस कारण सुनील का कोई पता नहीं पड़ रहा है सुनील जिंदा है अभी कि नहीं ये भी नही कहा जा सकता।सुनील के भाई अशोक कुमार इस बात को कहते हुए बोले मेरे भाई की पत्नी के अवैध संबंधों के चलते मेरे भाई का अपहरण कर हत्या कराई गई है इन लोगों से सख्ती से पूछताछ की जाए तो जल्द खुलासा हो सकता है।


वहीं चौबिया थाना प्रभारी सतीश चंद यादव का कहना है कि मामले की गहनता से जांच चल रही है करीब आधा दर्जन लोगों को उठाया गया है जिनसे पूछताछ जारी है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक