10 लाख किसानों को कृषि योजना की दी जाएगी जानकारी- सीएम योगी 






 


लखनऊ:- मुख्यमंत्री ने 'द मिलियन फारमर्स स्कूल' के कार्यक्रम का उद्घाटन किया 10 दिन में दस लाख किसानों को फायदा पहुंचने के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना तकनीक से जोड़े किसानों की आय दोगुनी नहीं की जा सकती है। अगर किसानों का भला करना है तो उन्हें तकनीक के साथ ही सरकार की योजनाओं से भी जोड़ना होगा। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने किसानों के लिए पाठशाला चलाने का फैसला किया है। इसके जरिए जहां उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, वहीं आधुनिक तकनीक भी सिखाई जाएगी। इसमें 10 लाख किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य समेत अन्य कृषि योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। लोक भवन में आज द मिलेनियम फॉर्मर स्कूल के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया इस मौके पर सीएम योगी के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही वन मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे मौजूद रहे।

इस किसान पाठशाला का आयोजन पहली बार नहीं बल्कि चौथी बार होबे जा रहा है 2017 में पहली बार इसे  चलाया गया था और अब योगी सरकार में ये इसका चौथा संस्करण है चौथे संस्करण के पहले फेस में 10 जून से से 13 जून और दुसरे फेस में 17 से 20 जून तक इस पाठशाला को प्रभावी रूप से उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में चलाया जाएगा, हर न्यायिक पंचायत के 2 गांव में स्तिथ प्राथमिक विद्यालय में सुबह 9 बजे से साढ़े 10 तक इस किसान पाठशाला को चलाया जाएगा चलेगी जिससे सभी किसान किसी विभाग के अधिकारियों से अपनी फसल-खेती के बारे में जानकारी ले सकेंगे उद्धघाटन समारोह में पहुंचे  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना तकनीक से जोड़े किसानों की आय दोगुनी नहीं की जा सकती है देश का किसान अपनी मेहनत और पसीने से खाद्यान को आगे बढ़ाने का काम किया है। किसानों ने साबित किया है कि मेहनत से सोना निकलने  का काम किया है प्रधानमंत्री जी ने 2022 तक किसानों की आय दुगना करने का लक्ष्य रखा है।विगत 2 वर्षों के परिणाम कि कैसे यूपी ने रिकॉर्ड खाद्यान्न को प्राप्त किया है ये वहीं प्रदेश है जहां किसान आत्महत्या करता था उस समय राजनीतिक उपेक्षा थी किसानो के प्रति ,शासन की अकर्मण्यता के कारण किसान लागतार घाटे में चल रहा था केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद कि योजनाओँ को भी यहां लागू नहीं किया गया इसका खमियाजा हमारे किसानों को भुगतना पड़ा 2017 में जब किसानों ने हमारे हाथों में बागडोर सौंपी तो किसान हमारे एजेंडे में था 2 करोड़ 33 लाख किसानों के डाटा बैंक को तैयार करने और केंद्र की योजनाओं को लागू करने का कार्यक्रम तैयार किया जो किसान कृषि से पलायन करने को मजबूर था वो आज रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा है।

योगी ने भी पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मशीनरी वहीं थी आज भी वहीं है लेकिन राजनैतिक नेतृत्व बदला है  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 1 करोड़ 3 लाख किसानों को 2-2 हजार की किश्त मिली है बाकियों का भी डेटा तैयार कर रहे हैं  किसानो से जुड़ी बातों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन मैं खुद ही करता हूँ आज प्रदेश में 6 हजार से अधिक जगहों पर गेंहू क्रय केंद्र संचालित हो रहे हैं  72 घण्टो में ही rtgs से किसानों के खाते में  रुपए भेज रहे हैं भारत सरकार पिछले 4 से 5 सालों से प्रदेश को 20 कृषि विज्ञान केंद्र देना चाहती थी पिछली सरकार लेना ही नही चाहती थी उन्हें लगता था इसकी कोई जरूरत नहीं हम लोगों ने 20 कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रस्ताव भेजे स्वीकृत भी हुए केंद्र से ज्यादातर अब सक्रिय भी हो गए हैं. हम लोग जब आए थे तब 2011 से 2017 तक गन्ना किसानों का बकाया था ,पिछली 2 सरकारों को देखेंगे तो 50 हजार करोड़ बमुश्किल बकाया दिया हम लोगों ने 68 हजार करोड़ से ज्यादा 2 सालों में ही बकाया उपलब्ध करवाया जब राजनैतिक नेतृव ठान ले कि ये काम होना है लोगों को सपना लगता था  लेकिन आज हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैंकिसानों के साथ बेहतर तालमेल करके 2022 के प्रधानमंत्री के किसानो की आय दोगुना करने के लक्ष्य में हम कामयाब होंगे आने वाले समय मे किसान का प्रतिनिधि ही मंडियों का संचालन करेगा।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कृषि पाठशाला किसानो की फसल और उनके क्षेत्र के लिए है इस किसान पाठशाला का आयोजन हमारे विभाग द्वारा गांव गांव जाकर इसको सफल कर बनाया जाएगा किसानो की लागत को कम कर उनकी आय दो गुनी करने के टिप्स दी जायेगी, सरकार के ऐसी योजनाओ के चलते यूपी कृषि विभाग में सबसे आगे है. कृषि विभाग के एडिशनल डाइरेक्टर ने बतया की किसानो के बीच जाकर वो किसान भाई को उनके कृषि के बारे में बखूबी जानकारी देंगे साथ ही किसानो की बर्बाद होने वाली सफल को कैसे बचाया जाए उसके लिए प्रयासरथ तार्किक के बारे में किसान पाठशाला के ज़रिये उन्हें समझाया जाएगा।