अलीगढ़:- खैर कोतवाली क्षेत्र के पला वीरान गांव में श्रीराम पुत्र सुंदर लाल अपनी भैंस को घर से खुलकर अपने प्लॉट पर बांधने के लिए जा रहा था रास्ते में विद्युत पुल के भैंस चिपकने से हुई मौत हो जाने पर ग्रामीण लोगों ने अलीगढ़ पलवल मार्ग पर घंटो लगाया जाम सोफाचौकी इंचार्ज शक्ति सिंह राठी ने ग्रामीण लोगों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह