आक्रोशित परिजनो व स्थानीय नागरिकों ने हाईवे किया जाम
शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में लगातार एक्शीडेंट होना एक आम बात होती जा रही है|एक्शीडेंट का कारण अवैध रूप ओवरलोड वाहनों का संचालन होना और जिला प्रशासन आरटीओ विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई ना करना और खुद की पाॅकेट गर्म करना चाहें लोगों की जानें भले ही चली जाएँ कोई फर्क नहीं पड़ता है|शाहजहाँपुर में यह हादसा तब हुआ जब एक बाप अपनीं बेटी को उसकी ससुराल से विदा कराकर बाइक से अपनें घर वापस आ रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की बेटी उछलकर दूर जा गिरी और पिता बेटी की आँखों के सामने एक बाप की ट्रक के नीचे कुचल कर मौत हो गई जहाँ घायल बेटी ने तत्काल पुलिस को इशारा किया लेकिन पुलिस विभाग में भ्रष्ट भ्रष्टाचार के चलते चंद रुपयों के खातिर उक्त ट्रक ड्राइवर मय ट्रक के पैसे लेकर फरार करा दिया जहाँ मृतक के परिजनों ने ट्रक व ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कराकर उक्त आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए लेकिन देखते ही देखते रोजा अड्डा से लेकर दोनों और नेशनल हाईवे पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जहाँ मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिवार के लोग ट्रक व ट्रक ड्राइवर की बरामदगी एवं मौके पर मौजूद सिपाही को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे।
मामला थाना रोजा के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद शुक्ला का पुत्र पंकज शुक्ला उर्फ नीलू (42) आज शाम करीब 7 बजे अपनी पुत्री नेहा के साथ उसकी ससुराल से विदा कराकर वापस अपने घर आ रहा था तभी रोजा के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया और कुचल दिया जिससे पंकज शुक्ला उर्फ नीलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री नेहा मामूली रूप से घायल हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए जहाँ परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया जहाँ युवक की मौत से गुस्साए परिजन हाईवे के बीचों बीच बैठ गए माहौल बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई काफी समझाने पर भी जब परिजनों ने शव को नही हटाया गया वहीं परिजनों का आरोप था कि दरोगा ने ट्रक को रुकवाया और ट्रक ड्राइवर से रूपए लेकर ट्रक को फरार करा दिया जहाँ परिजनों की मांग थी कि ट्रक व ट्रक ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से पकड़ा जाए और उक्त ट्रक मालिक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए जहाँ एसडीएम वेद सिंह पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश चंद्र त्रिपाठी के द्वारा पाँच लाख मुआवजा दिलाए जानें के आश्वाशन के बाद परिजनों ने जाम खोला है।
रोजा हाईवे पर जाम में मौजूद नागरिकों की मानें तो स्थानीय लोग पुलिस के प्रति काफी नाराज दिखे लोगों की माने तो रौजा अड्डा पर 24 घण्टे पुलिस पिकेट लगी रहती है| लेकिन वह केवल और केवल अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड वाहनों को पास करानें और उनसे मोटी रकम लेनें के उद्देश्य ड्यूटी पर तैनात रहते हैं|जहाँ पुलिस पूरे दिन सिर्फ बड़े वाहनों से बसूली में व्यस्त रहते हैं| जिससे वाहनों की जाम को समस्या भी बनी रहती है|इतना ही नहीं रोजा थाना पुलिस के संरक्षण में हाइवे किनारे खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर हो रहे अवैध अतिक्रमण का होना भी एक्शीडेंट का मूल कारण है।
रिपोर्टर:-उदित शर्मा