इटावा/जसवंतनगरः- स्वच्छताअभियान को लेकर सरकार द्वारा विशेष अभियान संचालन कर लोगों को स्वच्छता की सीख दी जा रही है लेकिन ग्राम पंचायतों द्वारा इस अभियान में कितनी भागीदारी निभाई जा रही है इसका उदाहरण ग्राम नगला तौर में गांव के बीच लगे कूंडो के ढेर व गन्दगी से बजबजाती नालियों को देख कर किया जा सकता है। बही गांव मे लगी पानी की टंकी दो माह से पानी ग्रामीणो को नही मिल रहा है सौपीस बनी खडी है।
बताते है कि ग्राम सभा नगला तौर में कुल 9 मजरे है पिछले कई महीनों से नालियाँ कीचड़ से जाम हो चुकी हैं। चप्पे-चप्पे पर बिखरी पड़ी गंदगी व जलभराव से परेशान है गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियां गंदगी से पटी हैं। इससे जलनिकासी बाधित है। ग्रामीणों के घरों से निकले वाले पानी का जगह-जगह जलभराव होने से कीचड़ व दलदल हो गई। जहां से गुजरने वाले गांव के बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों और स्कूली पढ़ने वाले जाने वाले बच्चों को रास्ता निकासी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जलभराव होने से ग्रामीणों के मकानों की नींव भी कमजोर हो रही है। नालियों का गंदा पानी पानी लोगों के घरों में भर जाता है। गंदगी व जलभराव के कारण गांव में मच्छरों की भरमार है। इससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। तथा ग्रामीण कीचड़ भरे गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। कि पंचायत द्वारा सफाई कर्मियों की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से सरकार के स्वच्छता अभियान का मतलब नहीं निकल रहा है। गांव की सफाई एवं गांव के बीच लगे कचरे के ढेर का हटाने के लिए नियुक्त सफाई कर्मचारी गांव में कभी नहीं आता। ग्रामीणों ने कई बार सम्बंधित प्रतिनिधि सहित अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उधर गांव मे बनी पानी की टंकी सौपीस बनी खडी है गांव के घरो मे पानी नही पहुॅच रहा है बताते है कि टंकी की मोटर खराब होने के चलते पानी की सप्लाई बाधित चल रही है इस पानी की टंकी से नगला तौर, सरामई, घुरहा, पूछरी, जाखन, लुंगे की मडैया, कछपुरा, कीरतपुर, आदि पानी की सप्लाई जाती है जब गांव के ग्रामीण रामेन्द्र, सतीश, भूरे, राजकिशोर, राजबीर, आदि लोगो ने जब प्रधान से इसकी शिकायत की तो प्रधान ने कहा कि जलनिगम ही इसे ठीक करेगा और जब जलनिगम के अधिकारियो से बात की तो उन्होने कहा कि बह ग्राम सभा को हेन्डओवर कर चुके है अप उसकी देखरेख ग्राम सभा ही करेगी।
रिपोर्टर :- सुबोध पाठक