साथी ने की थी कलेक्शन एजेंट की मुखबिरी, लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार


 


मेरठ:- 15 अप्रैल को रेलवे रोड क्षेत्र में मसाले के थोक एजेंट के साथ हुई 4 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि व्यापारी की मुखबिरी उसके साथ काम करने वाले एक अन्य कलेक्शन एजेंट ने की थी। दबोचे गए बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में से एक लाख की नकदी, हथियार और लूट में प्रयुक्त वाहन बरामद हुए हैं। बदमाशों के तीन फरार साथी पहले ही एक मामले में मुजफ्फरनगर से जेल जा चुके हैं।


बताते चलें की ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर निवासी विनेश मित्तल मसाले के थोक एजेंट हैं। गत 15 अप्रैल को दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने जाते समय हथियारबंद बदमाशों ने विनेश से जैन मंदिर के पास चार लाख की रकम लूट ली थी। इस मामले में पुलिस को व्यापारियों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा था। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए जॉनी, नीरज, मोहित गोयल और राहुल को गिरफ्तार किया है। दबोचे गए चारों बदमाश मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी हैं। आरोपियों के पास से विनेश से लूटा गया आधार कार्ड और लूटी गई रकम में से एक लाख की नकदी, दो तमंचे, लूट में प्रयुक्त बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों में से एक मोहित गोयल पीड़ित विनेश के साथ ही कलेक्शन एजेंट का काम करता था। मोहित ने ही अपने अन्य साथियों से विनेश की मुखबिरी करके लूट की वारदात को अंजाम दिलाया था। आरोपियों के 3 साथी जैन तालिब और अंकित गर्ग एक अन्य मामले में कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर में जेल चले गए थे। पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।


रिपोर्टर:- मुकेश ठाकुर