मेरठ:- रेड लाइन एरिया के कबाड़ी बाजार के 15 कोठों को पुलिस-प्रशासन की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर सील कर दिया। करीब पांच घंटे तक अभियान चलाया गया और वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स, महिला कांस्टेबल, एएचटीयू की टीम और पीएसी बल साथ रहा। इसी मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है और 29 मई को अगली तारीख लगी है। हाईकोर्ट में इसी रोज की गई कार्रवाई के संबंध में मेरठ प्रशासन की ओर से रिपोर्ट पेश की जानी है।
मेरठ के ब्रह्मपुरी और देहली गेट क्षेत्र में बसे कबाड़ी बाजार के कोठों को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका एडवोकेट सुनील कुमार की ओर से दी गई, जिस पर सुनवाई चल रही है। 10 मई को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा कि मेरठ में कई वेश्यालय संचालित हैं। जिला प्रशासन अनैतिक तस्करी निरोधक अधिनियम के तहत भी आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है। याचिकाकर्ता के अनुसार 75 कोठे सरकारी एजेंसियों द्वारा देखे गए और गर्भ निरोधक भी सरकारी एजेंसियों द्वारा ऐसी जगहों पर वितरित किया गया है। कोर्ट ने कहा कि उनके संज्ञान में यह भी लाया गया है कि वेश्यालय आपराधिक गतिविधियों के केंद्र बन गए हैं। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जनहित याचिका के तथ्यों को देखते हुए उत्तर के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मंत्रालय की ओर से लगाई गई आपत्तियों के संबंध में तुरंत कदम उठाए और इस संबंध में मेरठ के डीएम और एसएसपी से पूरी रिपोर्ट प्राप्त करे। इस रिपोर्ट को 29 मई को कोर्ट में पेश किया जाना है। इसके बाद प्रशासन की ओर से कोठों पर नोटिस चस्पा किए गए थे। ज्यादातर कोठा संचालिका इन कोठों पर ताला लगाकर फरार हो गई थी। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में पुलिस-प्रशासनिक अधिकाकारियों की एक टीम फोर्स के साथ बुधवार दोपहर कबाड़ी बाजार पहुंच गई। एसीएम ब्रह्मपुरी सुनीता सिंह, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला, सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणी त्रिपाठी, जिला उद्धार अधिकारी मिंदर सिंह और बाकी कई अधिकारी भी टीम में शामिल रहे। इसके अलावा कई थानों की फोर्स बुलाई गई थी। टीम ने यहां पर 15 कोठों पर लगे पुराने तालों को कटर से कटवा दिया। इसके बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सील लगाने की कार्रवाई कराई गई। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई। अभियान शाम तक चला और पुलिस-प्रशासनिक अफसर जमे रहे। कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सील लगाई गई है। अभी 15 कोठों पर सील लगाने की कार्रवाई की गई है। बाकी जो भी आदेश दिया जाएगा, उसके अनुसार एक्शन होगा। दिनेश शुक्ला, सीओ कोतवाली
रिपोर्टर:- मुकेश ठाकुर