वृन्दावन:- ठाकुर राधारमण मंदिर में आज शनिवार को ठाकुरजी का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। ठाकुर जी के प्राकट्य उत्सव को देखने के लिए देश विदेश से हजारों की संख्या में भक्तों ने इस उत्सव् का आनंद लिया। इस उत्सव् में पंचामृत से अभिषेक कर ठाकुर जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। आप देख सकते हैं की किस तरह ठाकुर का पंचामृत से अभिषेक किया जा रहा है जिसे देखने और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सुदूर क्षेत्रों से आये भक्तों में होड़ सी मची हुई है।
रिपोर्टर:- विकास अग्रवाल