नियुक्ति पत्र दो या इच्छा मृत्यु


 


बिजनौर:- 2017 में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियो में आज कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन एसडीएम सदर को राष्ट्रपति के नाम सौपा।छात्रों ने प्रदर्शन कर नियुक्ति पत्र की मांग की।नियुक्ति पत्र न मिलने पर छात्रों ने राष्ट्रपति से इक्षा मृत्यु की गुहार लगाई है।


कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने आये पुलिस आरक्षी के छात्रों ने बताया कि 2013 में पूरे उत्तर प्रदेश में 11786 छात्र इस परीक्षा में पास हुए थे।2013 के सपा सरकार में 41610 पदों के लिये आवेदन निकला था।इन पदों पर 22 लाख अभियर्थियों ने परीक्षा दी थी।जिसमे से इस परीक्षा में 11786 अभ्यर्थी पास हुए थे।इस संबंध में अभ्यर्थियो हाइकोर्ट में रिट भी डाली थी।जिसमे चयनित अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट के आदेश पर अगस्त 2018 में चिकित्सा परीक्षण के लिये बुलाया गया था।सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी आज तक अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र नही दिया गया है।अगर हम सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र नही दिया जाता तो हम राष्ट्रपति से इक्षा मृत्यु देने की मांग करते है।


रिपोर्टर:- लोकेन्द्र चौधरी