अलीगढ़;- गल्ला आढ़तिया के 14 लाख रुपए लूट का सही खुलासा ना होने पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के गल्ला आढ़तियों ने 19 मई से अनिश्चित काल के लिए बंद करने का एलान किया,एडीम और सडीएम के आश्वासन पे भी नहीं माने आढ़ति।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर गांव अलीगढ़ पलवल माइनर बम्बे समीप 11 तारीख को स्प्लेंडर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से 1425760 लाख रुपए लूट के सही खुलासे न होने पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के आढ़तियों ने 19 मई को कृषि उत्पादन मंडी बंद करने का एलान किया। यह जानकारी कला आढ़तियों के अध्यक्ष संजय शर्मा ने पत्रकारों को दिया।
रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह राघव