मेरठ:- लोगों के अकाउंट हैक कर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस में उनके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नितिन तिवारी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि इस गिरोह की जड़े मुंबई तक फैली है। इस मामले में मेरठ पुलिस मुंबई क्राइम यूनिट से भी संपर्क का प्रयास कर रही है जिससे इस गिरोह की जड़ तक पहुंचा जा सके।
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया की सदर पुलिस में मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी अरुण छिपा और सलमान कुरेशी और हापुड़ के पिलखुवा निवासी कालीचरण को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया इससे पूर्व इस गैंग के गौरव सोनी और नितिन चौहान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपी ऑनलाइन ठगी में माहिर है। इस गिरोह के सदस्य किसी फर्म या व्यक्ति के बैंक अकाउंट को चिन्हित करते थे। इसके बाद खाताधारक के नाम से बैंक में उस खाते से कनेक्ट मोबाइल नंबर बदले जाने की झूठी सूचना देकर अपना नया नंबर खाताधारक के बैंक अकाउंट से लिंक करा देते थे। इसके बाद धीरे-धीरे खाताधारक के अकाउंट से रकम को किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता था और खाताधारक को अपने साथ हो रही ठगी की भनक तक नहीं लगती थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाने वाले खाता धारकों को भी नौकरी का झांसा देकर फंसाते थे। इसके बाद उन्हें कुछ रकम देकर मामला रफा-दफा कर देते थे। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों का यह गैंग अब तक करीब 10 करोड़ की ठगी कर चुका है। जिसमें से करीब 10 लाख की रकम पुलिस बरामद कर चुकी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के इस गिरोह में 7 से 8 सदस्य शामिल हैं। इस गैंग के तार मुंबई तक जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस मुंबई की क्राइम यूनिट से संपर्क करके बदमाशों के इस गैंग की जड़ तक पहुंचने का कार्य कर रही है।
रिपोर्टर:- मुकेश ठाकुर