खेत की मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष


 


इटावा/जसवंतनगर :- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चांदनपुर में दो भाईयो के बिबाद में तीसरा दवंग पक्ष कूद पडा और एक पक्ष की जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुये है पुलिस ने सभी घायलो का डाक्टरी परीक्षण कराया है इस मामले मेे प्रधान सहित तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है


विवरण के अनुसार मंगलवार की सुबह एक पक्ष सुनील पुत्र लालता प्रसाद तथा दूसरा पक्ष कमला चरन पुत्र विजय सिंह के बीच प्रातः 8 बजे जमीन की मेड को लेकर बिबाद हो गया तभी दूसरे पक्ष के कमलाचरन की ओर से ग्राम प्रधान संतोष कुमार पुत्र हरगोविंद, चन्द्रबीर उर्फ सिंकू, पुत्रगण संतोष कुमार कमला चरन पुत्र बिजय सिंह, धर्मेन्द्र कुमार व नरेन्द्र कुमार व हरेन्द्र शाक्य व मुकेश कुमार पुत्रगण कमला चरन निवासी चादंनपुर बीबामउ, घर में जवरन घुस आये और मेरी बहिन रेश्मि को छेडखान करने लगे इसका विरोध करने पर उक्त लोगो ने लाठी डंडे व सरियो से मारापीटा जिससे हमारे परिवार के सदस्य कृष्णा देवी पत्नी लालता प्रसाद, दानवती पत्नी सुनील कुमार, रश्मि पुत्र लालता प्रसाद, संजीव कुमार पुत्र अजमेर सिंह, ईश्वर देवी पत्नी संजीव कुमार , सचिन पुत्र प्रदीप कुमार, संध्या पुत्री लालता प्रसाद, तथा लालता प्रसाद पुत्र श्रीराम घायल हुये है। बताते है कि इसी लडाई में प्रधानी की रंजिश भी सामने आई प्रधान संतोष कुमार दूसरे पक्ष ने प्रधानी के चुनाव के दौरान बोट नही दिये थे इसी कार प्रधान संतोष ने दूसरे पक्ष का साथ देकर अपनी भी रंजिश निकाली। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर पटेल मए फोर्स के पहुॅच गये और एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा ने तुरन्त चार टीमों का गठन किया और मुजरिमों को पकड़ने के लिए दविसे दी एस पी सिटी डॉ रामयश, क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेन्द्र सिंह बलरई व वैदपुरा थाना पुलिस ने घायलो को थाना जसवंतनगर लेकर आये बाद में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेजा जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कमला चरण, धर्मेंद्र, नरेंद्र, हरेंद्र,मुनेश, अभिषेक, सन्देश, सीपू , चंद्रवीर समेत ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।