इटावा/जसवंतनगरः- कमिशनर कानपुर सुभाष चन्द्र ने बुधवार को यहां नवीन मंडी परिसर मे स्थित गेहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया तथा बहां छाया पानी आदि का प्रबन्ध न होने पर अधिकारियो व कर्मचारियो को खूव हडकाया उन्होने गेहू खरीद केन्द्रो के प्रभारियो को सख्त निर्देश दिये गेहू खरीदने में तेजी लाये तथा किसानो के लिए क्रय केन्द्रो पर सुविधाओ के इंतजाम करे।
विवरण के अनुसार कमिशनर ने नवीन मंडी परिसर में वरिष्ठ हाट निरीक्षक क्रय केन्द्र पर पहुॅचकर वहां गेहू खरीद की जांच की तथा वहां उपस्थित किसानो से पूछा कि यहां गेहू इस भाव खरीदा जा रहा था इसपर किसान जबाब नही दे सके इसी दौरान एक किसान ने शिकायत की कि केन्द्र पर गेहू 50 किलो 800 ग्राम तोला जा रहा है जिससे किसानो का शोषण हो रहा है इसपर कमीशनर ने पहले तो इलेक्ट्रेनिक बेट मशीन पर 50 किलो का बांट रखकर मशीन को चैक किया फिर खाली बारदाना को रख बजन देखा जिसका बजन 450 ग्राम निकला फिर बहां रखे गेहू से भरे हुये बोरे का बजन कराया तो उसका बजन 50 किलो 800 ग्राम निकला जिससे किसान की शिकायत की पुष्टि हुई इसपर कमीशनर ने क्रय केन्द्र प्रभारी और एएमआई उमाशंकर साहू से पूछा कि गेहू ज्यादा क्यो लिया जा रहा है इसपर शाहू ने अपनी सफाई मे कहा इसको भरवाकर और बेयरहाउस तक ले जाने में काफी सूख चली जाती है और बजन घट जाता है उन्होने क्रय केन्द्र का लक्ष्य पूछा कि लक्ष्य 11 हजार कुंटल गेहू का लक्ष्य है जिसके विपरीत 5236 कुंटल गेहू की खरीद अव तक हो चुकी है।
इससे पूर्व कमिशनर कानपुर ने नवीन मंडी परिसर मे स्थित कर्मचारी कल्याण निगम के क्रय केन्द्र पर पहुॅचे और बहां पर लक्ष्य पूछा तो बहां क्रय केन्द्र प्रभारी भोगी राम ने 10 हजार कुंटल गेहू खरीद का लक्ष्य बताया तथा यह भी बताया कि 3375 कुंटज गेहू खरीद की जा चुकी है क्रय केन्द्र पर कई तरह की कमिया देखक क्रय केन्द्र प्रभारी को लताड लगाई और कमिया शीघ्र दूर करने का निर्देश दिये इसके उपंरात उन्होने मण्डी परिसर में ही पीसीएफ के गेहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया तथा बहां क्रय केन्द्र प्रभारी संतोष कुमार से पूछताछ की तथा बहां छाया पानी प्रबन्ध न होने पर कडी फटकार लगाई इस केन्द्र पर किसानो के बैठने छाया व पेयजल ठीक नही था।
वाक्सः कमीशनर के जाने के बाद पत्रकारो की टीम क्रय केन्द्र पर ही मिल रही गडवडी की शिकायतो की पडताल को निकली तो मण्डी परिसर में कर्मचारी कल्याण निगम के केन्द्र के समीप एक आडत की दूकान पर सरकारी गेहू खरीद के कुछ भरे हुये बोरे तथा खाली बारदाना के कई पैकेट अपने कैमरो मे कैद किये जिससे पता चलते है कि यहां खाली बारदाना बिचौलियो को पहले ही दिया जाता है और फर्जी खरीद दिखाकर बिचौलियो से गेहू भरवाकर रात में क्रय केन्द्र पर ले लिया जाता है इस तरह की शिकायते भी यहां मिल रही है ।
रिपोर्टर :- सुबोध पाठक