इटावा डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा सी एच सी


 


इटावा/जसवंतनगरः- सामुदयिक स्वास्थय केन्द्र पर डाक्टर व स्टाफ समय पर नही पहुॅचते है छोटी-छोटी बीमारिया तथा उनकी जाचें यहां की जाती है आयुष्मान योजना के तहत शामिल इस सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर गभीर रोगो के इलाज के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नही है दो स्थायी डाक्टर केन्द्र पर मौजूद है जिनके सहारे अस्पताल की व्यवस्थाए चल रहा है।


शुक्रवार की सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पहुॅचने पर पता चला कि कि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर एक डाक्टर बिकास श्रीवास्तवडॉ नेहा यादव ,तथा फार्मासिस्ट उदय वीर मौजूद मिले मिले इसके अलावा कोई कर्मचारी मौजूद नही था स्वास्थय केन्द्र पर डायबटीज, एचआईबी, ब्लड गु्रप, हीमोग्लोबिन, मलेरिया तथा प्रेगनेंशी, की जाचे ही की जाती है यहां पर बुखार, खांसी, पेट दर्द, आदि की छोटी मोटी दवाईया मौजूद है इस अस्पताल को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया था जिसमें गंभीर बीमारियो जैसे आपरेशन होना, हार्ट से सम्बंधित, का भी इलाज किया जाना था मगर यहां पर गंभीर बीमारियो के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नही है ऐसे मरीजो को सैफई पीजीआई या जिला अस्पताल रैपर किया जाता है। यहां पर बच्चो के इलाज के लिए कोई डाक्टर मौजूद नही है।


सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के अधीक्षक डा0 सुशील यादव ने बताया कि ज्यादातर मरीज बायरल बुखार , डायरिया, दस्त, व पेट दर्द तथा कुत्ता काटते के आते है जिनका इलाज यहां किया जाता है यहां प्रतिदिन 250-300 तक मरीज यहा पर आते है अभी यहां पर पेट दर्द व लूसमोशन के मरीज ज्यादा तर आ रहे है यहां 6 संविदाकर्मी लगे हुये है जो जांच आदि का काम करते है उन्होने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन की शुरू हो गई है इसके अलावा लीवर ओर किडनीकी भी जांचे शुरू की गई है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक