गुलावठी और मेरठ में सिलसिलेवार पेट्रोल पंप लूटने वाले अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार


 


मेरठ:- एक ही रात में लगातार डकैती की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद जोन की पुलिस को चकमा देकर फरार हुए शातिर बदमाश आखिरकार पुलिस के हाथ चढ़ गए। पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैतों के गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से गाजियाबाद से लूटी गई डस्टर कार सहित दो पेट्रोल पंपों से लूटी गई कुछ रकम और हथियार बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना हापुड़ निवासी एक बदमाश है जिसकी तलाश जारी है शुक्रवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दौराला पुलिस ने चेकिंग के दौरान डस्टर कार सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम शिवम, चेतक और विक्की हैं। तीनों आरोपी परतापुर क्षेत्र के निवासी हैं।


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन से बरामद कार उन्होंने कुछ दिन पूर्व गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से लूटी थी। इसके बाद इसी कार से उन्होंने 11 तारीख को गुलावटी में और 12 तारीख को परतापुर स्थित चौधरी पेट्रोल पंप पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के इस गिरोह का सरगना मूल रूप से गाजियाबाद निवासी प्रवीण उर्फ आशू है जो फिलहाल हापुड़ में पनाह लिए हुए है। उन्होंने बताया की डकैती की वारदात में आशु और मोंटी सहित दो अन्य युवक भी शामिल थे जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाश बेहद शातिर हैं और कई जनपदों में लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों के पास से मेरठ और गुलावटी में पेट्रोल पंपों से लूटी गई रकम में से लगभग 11 हजार की नकदी और असलेह बरामद हुए हैं। बदमाशों के फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है


रिपोर्टर:- मुकेश ठाकुर