गीता ने पैदा किया कोलोडियन बच्चा,स्वास्थ्य कर्मियों के उड़े होश


 


बहराइच:- जनपद के हुजूरपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोड़रिया गांव की महिला ने शुक्रवार की देर रात पीएचसी खुटेहना में कोलोडियन बेबी को जन्म दिया। नवजात देखने में प्लाटिक की तरह लग रही थी। इसे देखकर प्रसव कराने वाली नर्स भौचक्का रह गई, क्योंकि नवजात के चिल्लाने के साथ उसकी त्वचा फट रही थी। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन घर लेकर चले गए, जहां उसकी मौत हो गई। गोड़रिया की रहने वाली गीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर देर शाम खुटेहना स्थित पीएचसी ले जाया गया। एक घंटे बाद सामान्य प्रसव हुआ। इस दौरान नवजात पूरी तरह से प्लास्टिक जैसा रहा। स्टॉफ नर्स संध्या ने बताया कि नवजात को देखकर वह डर गई। हालाकि सामान्य बच्चे की तरह वह भी प्रसव के दौरान चिल्लाई। इसी के साथ उसकी त्वचा भी फट रही थी। उसने नवजात को जिला अस्पताल भेज दिया। परिजन अस्पताल न ले जाकर सीधे घर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। 


रिपोर्टर:-फ़राज़ अन्सारी