मेरठ:- लिसाड़ी गेट के गली नंबर 18 अहमद नगर में एक हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देकर पच्चीस सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आम और तरबूज के गोदाम की आड़ में लंबे समय से सट्टे का काम चल रहा था। पुलिस सट्टा माफिया और हिस्ट्रीशीटर खैबर हुसैन मौके से फरार होने में कामयाब रहा। एसपी सिटी की टीम ने पच्चीस सट्टोरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लाखों रूपये कैश बरामद किया है। पुलिस ने दो बाइक और पच्चीस मोबाइल भी बरामद किए है। एसपी सिटी को लगातार सूचना मिल रही थी कि लिसाड़ी गेट के गली नंबर 18 में हिस्ट्रीशीटर खैबर हुसैन के यहां सट्टा चल रहा है। जिसके चलते बड़े पैमाने पर लोग यहां आकर सट्टा लगाते है। एसपी सिटी ने लिसाड़ी गेट पुलिस को बिना बताए गोपनीय ढंग से अपनी टीम गठित की। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर के यहां दबिश दी गई। यहां से पुलिस को देखकर हिस्ट्रीशीटर तो मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने यहां से पच्चीस सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट:- मुकेश ठाकुर