ई रिक्शों की वजह से घंटों लगा रहता है विल्सन गंज चौराहे पर जाम


 


सहसवान ब्यूरोः - सहसवान तहसील के मुख्य बाजार विल्सन गंज चौराहे पर लोगों को ई रिक्शा की वजह से जाम से जूझना पड़ता है और रमजान के पवित्र महीने में इधर तपती धूप और जाम से रोजेदारों को बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है भयंकर जाम के कारण मोटरसाइकिल चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को गर्मी के समय में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और शहर में ई रिक्शा की वजह से मुख्य बाजार में विल्सन गंज चौराहे पर घंटों जाम लगा रहता है ।


रिपोर्टर बृजमोहन यादव