अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र में 2 दिन पूर्व सुजानपुर माइनर के पास हुई 1400000 रूपों की लूट में आज तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर सोफा नहर पुल चाय की दुकान से ललित पुत्र विष्णु निवासी मथना थाना खैर सुभाष पुत्र विशाल निवासी मथना थाना खैर राहुल पुत्र इंद्रपाल भवकरा थाना जेवर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया वहीं आईपीएस निपुण अग्रवाल का कहना है कि जगह जगह टीम लगाई गई बाद आरोपियों की तलाश जारी है जल्दी पकड़ लिया जाएगा
रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह राघव