आठवले ने मायावती पर ली चुटकी, कहा- शादी कर लें

 

 

वाराणसी:- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य मंत्री रामदास आठवले ने मायावती के बयान पर चुटकी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मायावती जानती है कि मोदी की पत्नी टीचर है, व्यक्तिगत हमला करना ठीक नही है, मायावती को पहले शादी कर लेनी चाहिए।

 

वही बंगाल पर बोलते हुए रामदास आठवले ने कहा कि वहां ममता बनर्जी घबरा गई है. वो मोदी को गुंडा बोलती है. रैलियां करने से रोकती है. अमित शाह के रोड शो में जो हिंसा हुई वो तृणमूल अच्छी तरह जानती किसने किया. इस बार के चुनाव में उनको समझ मे आ जायेगा कि नीद किसकी उड़ी हैं।

 

रामदास आठवले ने कहा कि गटबंधन पूरी तरह से फेल हैं. पूरे देश मे दलित बीजेपी के साथ है. महराष्ट्र ,राजस्थान ,एमपी सभी जगहों पर सीटे बढ़ेंगी. तेलंगाना के चंद्रशेखर राव को भी चाहिए की वो बीजेपी के साथ आये।

 

रामदास आठवले ने कहा कि दलितों की असली पार्टी आरपीआई है. जो पूरे देश मे दलितों को इकठ्ठा कर रही है. 6 चरण में बीजेपी आगे है और सातवें चरण में बीजेपी और बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।