42 वर्षीय अधेड़ युवक का राजपुर नहर में शव मिलने से क्षेत्र में हलचल मची


 


अलीगढ़ :- अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर नहर में एक 42 वर्षीय अज्ञात अधेड़ युवक का शव मिलने से ग्रामीण लोगों ने 100 नंबर की सूचना पर पी आर बी 0 717 कोतवाली इंचार्ज ने मयफोर्स के साथ सोफाचौकी शक्ति सिंह राठी मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर अलीगढ़ मोर्चरी के लिए भिजवाया


रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह राघव